खुशखबरी
फूलों की घाटी में अब तक पहुंचे रिकॉर्ड 20 हजार सैलानी,करीब 29 लाख 40 हजार की हुई आय
संजय कुंवर फूलों की घाटी
विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान में इस वर्ष प्रकृति प्रेमी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड तादाद लगातार बढ़ रही है, जबकि अभी पूरा एक माह और घाटी पर्यटकों के लिए खुली रहेगी, वहीं अबतक करीब 20 हजार पर्यटकों ने किए फूलों की घाटी नंदन कानन के दीदार। जिसमें 19 हजार 500 से अधिक भारतीय पर्यटक शामिल है, वहीं पार्क प्रबन्धन को हुई करीब 29 लाख 40 हजार की हुई आय, 80.5 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैली इस घाटी के करीब 350 दुर्लभ प्रजाति के अल्पाइन पुष्प खिलते है यहां,वर्ष 1932 में ब्रिटिश पर्वतारोही ओर बोटनिस्ट फ्रैंक स्मिथ ने कामेट अभियान के दौरान खोजी इस घाटी को अपनी दुर्लभ जैव विविधता के चलते 2005 में इसे विश्व धरोहर स्थल का दर्जा प्राप्त हुआ।