ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत मक्कू के राजस्व ग्राम गूजर ग्वाड के मध्य लगातार भू-धंसाव होने से ग्रामीणों की फसलों, पैदल सम्पर्क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचने के साथ ही यदि आने वाले दिनों में भू-धंसाव जारी रहता है तो पांच परिवार खतरे की जद में आ सकतें है तथा एन पी सी सी के निर्माणाधीन बरंगाली – पावजगपुडा़ – मक्कू मोटर मार्ग को भारी क्षति पहुंच सकती है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने दूरभाष के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, प्रधान बरंगाली महावीर सिंह नेगी, राजस्व विभाग की टीम ने भी भू-धंसाव वाले इलाके का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। जानकारी देते हुए प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि ग्राम पंचायत मक्कू के अन्तर्गत राजस्व ग्राम गुजर ग्वाड के मध्य विगत कई दिनों से भू-धंसाव होने के कारण काश्तकारों की खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंच गयी है तथा अभी भी भू-धंसाव निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि भू-धंसाव के कारण तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ जाने वाला पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान – जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। ग्रामीण अशोक नेगी ने बताया कि आने वाले दिनों आ यदि भू-धंसाव जारी रहता है तो ग्रामीण इन्द्र सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, नीतिन सिंह नेगी व कमल सिंह नेगी के आवासीय भवन, गौशालाएं खतरे की जद में आ सकतें है तथा एन पी सी सी के निर्माणाधीन बरंगाली – पावजगपुडा़ – मक्कू मोटर मार्ग को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते भू-धंसाव वाले स्थानों का ट्रीटमेंट नहीं किया तो काश्तकारों की खेतों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, प्रधान बरंगाली व राजस्व विभाग की टीम ने भूधसाव वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नन्दादेवी लोकजात पर्यटन विकास मेला रामणी की तैयारियों की ली बैठक - पहाड़ रफ्तार
Thu Aug 25 , 2022