ऊखीमठ : पट्टी दशज्यूला व तल्ला नागपुर के शीर्ष पर विराजमान भगवती नैणी के मन्दिर में नैणी देवी मन्दिर समिति आगर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ के समापन अवसर पर दशज्यूला व तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों सैकड़ों भक्तों ने नैणी देवी की पूजा – अर्चना व महायज्ञ में शामिल होकर विश्व समृद्धि की कामना की। विद्वान आचार्यों के वेद ऋचाओं, महिलाओं के धार्मिक जागरों व भक्तों की जयकारों से नैणी देवी का वातावरण तीन दिनों तक भक्तिमय बना रहा। तीन दिवसीय महायज्ञ के समापन के बाद भगवान कार्तिक स्वामी व सिद्धनाथ सहित विभिन्न देवी – देवताओं के प्रतीक चिह्न अपने पूजा स्थलों में पहुंचकर जगत कल्याण के लिए तपस्यारत हो गये। शनिवार को ब्रह्म बेला नैणी देवी मन्दिर परिसर में विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत 33 कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी तथा आचार्य महिधर प्रसाद नौटियाल, वासुदेव नौटियाल व रवीन्द्र काण्डपाल द्वारा हवन कुण्ड में जौ, तिलहन, चन्दन, पुष्प, अक्षत्रो सहित कई प्रकार की पूजार्थ सामाग्री की आहूतियां डालकर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। महायज्ञ के समापन अवसर पर महिलाओं के धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से नैणी देवी क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। दोपहर दो बजे हवन कुंड में विशाल आहूंतियां डालने पर कई देवी – देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा हवन कुंड की परिक्रमा करने पर भक्तों को आशीष दिया। हवन कुंड में विशाल आहूतियां डालने के बाद तीन दिवसीय महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। महायज्ञ के समापन अवसर पर आचार्य महिधर प्रसाद नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से मनुष्य को अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है तथा वायु मण्डल का वातावरण स्वच्छ रहता है। तीन दिवसीय महायज्ञ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध व भक्तिमय बना रहता है! उन्होंने कहा कि देवी नैणी के भू-भाग को प्रकृति ने अपने दिलकश नजारों से सजाया व संवारा है इसलिए भविष्य में इस क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। तीन दिवसीय महायज्ञ के सफल आयोजन पर नैणी देवी मन्दिर समिति अध्यक्ष छत्तर सिंह राणा ने समस्त जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया! इस मौके पर प्रधान दलेब राणा शिक्षाविद ताजवर फर्स्वाण , नव युवक मंगल दल अध्यक्ष चन्द्रमोहन राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी, शिक्षाविद लक्ष्मण राणा, रघुवीर सिंह राणा, दिगम्बर सिंह राणा, जसपाल सिंह नेगी, मकर सिंह राणा, बिक्रम सिंह नेगी, पुष्कर रावत, बिक्रम सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, चत्तर सिंह राणा, दर्शन सिंह राणा, सजन करासी, प्रबल सिंह राणा, शूरवीर सिंह राणा, विनोद फर्स्वाण, चरण सिंह राणा, लखपत सिंह, मंगल सिंह फर्स्वाण,जयदीप नेगी सहित महायज्ञ समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
प्रकृति के चितेरे कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जयंती पर बीना बेंजवाल एवं रमाकांत बेंजवाल हुए हिमवंत सम्मान से सम्मानित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Sat Aug 20 , 2022