चमोली : आजादी के 75 वीं वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के क्षेत्र दशोली के ग्राम सभा किलौंडी नारायण के गांव में अमृत महोत्सव के दौरान उत्तराखंड के 378 गांव में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। जिसमें पहली बार अमृत महोत्सव में अपनी गढ़वाली जागरण द्वारा महिला मंगल दल, युवक मंगल दल द्वारा मनाया गया। महिला मंगल दल की अध्यक्ष पुष्पा देवी, युवक मंगल दल के अध्यक्ष ईश्वर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान दीपक असवाल के सहयोग से गांव की महिलाएं एवं युवक द्वारा अमृत सरोवर में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वर्ष 1999 में कारगिल में शहीद आनंद सिंह असवाल की स्मृति में उनके छोटे भाई खुशाल सिंह असवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अमृत सरोवर को देखने के लिए जिले की डीडीओ सुमन राणा द्वारा 14 अगस्त को उद्घाटन किया गया था जोकि गांव के ऊपर जंगल में है। जहां चारों ओर बांझ बुरास और देवदार के वृक्ष हैं और उसके बीच में तालाब बनवाया गया है। उस तालाब को तिरंगे कलर से सजाया गया है। जिसको देखने के लिए आसपास की ग्राम बछेर, रोपा के ग्रामीण पहुंचे। कार्यक्रम में कलम सिंह, ईश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह, हरेंद्र सिंह, मदन सिंह, रीना देवी, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान दीपक असवाल का सभी गांव वासियों ने आभार व्यक्त किया।