ऊखीमठ : देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति के तत्वावधान में आगामी 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले एक दिवसीय मेले को भव्य रूप देने के लिए सारी उप समिति की बैठक महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी तथा मनसूना उप समिति की बैठक उप समिति संयोजक फगण सिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। देवरिया ताल मेले को भव्य रूप देने के लिए मेला समिति व तीनों उप समितियों द्वारा सभी तैयारियां जोरों पर है।
विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण मेला स्थगित होने से इस बार महोत्सव समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। दोनों उप समितियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए महोत्सव समिति अध्यक्ष / पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि देवरिया ताल मेले को भव्य रूप देने के लिए सभी तैयारियां व्यापक रूप से की जा रही है तथा सोमवार से विभिन्न स्थानों पर मेले का व्यापक – प्रचार – प्रसार किया जायेगा तथा मेले में प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों को मेले में शामिल होने के लिए निमन्त्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि देवरिया ताल के निकट नागराजा मन्दिर को भव्य रूप देने, देवरिया के चारों तरफ सुरक्षा दीवाल के निर्माण, ताल के चारों तरफ व मनसूना – बष्टी – देवरिया ताल पैदल मार्ग के विस्तारीकरण की सामूहिक पहल की जायेगी। दोनों उप समितियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी उप समिति द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 8 मिनट का समय निर्धारित किया गया है तथा यह भी निर्णय लिया गया कि सबसे पहले तीनों उप समितियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को वरीयता दी जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी उप समिति द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक संस्कृति पर आधारित तथा पारम्परिक भेष – भूषा में प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में सारी उप समिति के अन्तर्गत स्वागत समिति का गठन करते हुए प्रधान मनोरमा देवी, दैडा़ योगेन्द्र नेगी , पिंकी देवी, कुवर सिंह बजवाल, महावीर नेगी, बीरेन्द्र सिंह, जागर गायिका रामेश्वरी देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष धर्मेन्द्र भटट्, जसवीर सिंह नेगी, दिलवर सिंह नेगी, गुडडी देवी, धन श्याम लाल, कुवरी देवी सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौपी गयी है! बैठकों का संचालन मेला सचिव चन्द्रमोहन उखियाल, प्रकाश रावत व दलवीर सिंह नेगी ने सयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रधान मनसूना देवेन्द्र पंवार, पाली सरूणा प्रेमलता पन्त, गडगू बिक्रम सिंह नेगी, गैंड राजेश्वरी देवी, गिरीया प्रताप सिंह राणा, पूर्व सूचना अधिकारी गजपाल भटट्, वन पंचायत सरपंच फापज कुवर सिंह नेगी, संयोजक मनोज नेगी, रंगकर्मी मुकेश नेगी, मुरली सिंह, गोविन्द सिंह पंवार, धीरेन्द्र थपलियाल, सुधा पंवार, सुदीप राणा, राय सिंह रावत, विनोद बुरियाल, चन्द्रकला देवी, प्रियंका देवी, संगीता देवी, कुसुम देवी, संजय मनवाल, रणवीर सिंह, केशर सिंह, प्रदीप रावत,महिला मंगल दल करोखी अध्यक्ष कल्पेश्वरी देवी, सदानन्द भटट्, सहित महोत्सव समिति / दोनों उप समितियों के पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।