विधायक अनिल नौटियाल ने पनाई क्षेत्र का भ्रमण कर जनता का आभार जताया, सुनी जनसमस्याएं – केएस असवाल

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनिल नौटियाल ने आज पनाई अनुसूचित जाति बस्ती में विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिया गया अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आपने जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया है वह कहीं न कहीं भाजपा सरकार की जनता प्रति एक समर्पण की भावना है। विधायक ने कहा कि जल्दी ही सड़क के लिए वित्त स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगली बार हम सभी सड़क मार्ग से पनाई में आयेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों का जो सम्मान भाजपा सरकार में हो रहा है वो पहले की सरकारों में नहीं था।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को भारत रत्न (मरणोपरांत) भी भाजपा की सरकार में दिया गया है। रामनाथ कोविंद जी को भी भाजपा सरकार ने ही देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति बनाया गया है। अब देश की पहली आदिवासी महिला को भी भाजपा सरकार ने ही देश का राष्ट्रपति बनाया है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, सभासद श्रीमती ममता आर्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा श्री सुरेश कुमार, नामित सभासद श्री प्रकाश शैली, मण्डल उपाध्यक्ष श्री धन सिंह पुंडीर, श्रीमती रोशनी नेगी, राकेश कुमार व अन्य कई क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Next Post

भगवान तुंगनाथ मंदिर महायज्ञ में दूसरे दिन निकला भव्य जल कलश यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल - लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के धाम में त्रीस जूला महायज्ञ समिति चन्द्र शिला के तत्वावधान में तीन दिवसीय महायज्ञ दूसरे दिन 51जल कलशों से भव्य जल कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं […]

You May Like