चमोली जिले में भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

चमोली : चमोली जिले के शिवालयों में आज सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों ने जलभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सभी शिवालयों में भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठे।वहीं मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट की चेतावानी का जोशीमठ नगर क्षेत्र में कोई खास असर नहीं हुआ है, यहां आज पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार के दिन शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रही, भविष्य केदार मंदिर,ज्योतेश्वर शिवालय,नव गंगा महादेव,सहित रविश्वर महादेव शिवालयों में सुबह से ही भोलेनाथ को जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा, भद्रेश्वर महादेव बड़ागांव सहित पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी जलभिषेक करने वाले शिवभक्तों की सुबह से भीड़ लगी रही।

Next Post

फूलों की घाटी में दो माह में सात हजार पर्यटकों ने किए घाटी के दीदार, पार्क प्रशासन को दस लाख की आय -

फूलों की घाटी : विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में 31 जुलाई तक 7 हजार 57 पर्यटक पहुंचे घाटी की सैर करने। 10 लाख 80 हजार की हुए पार्क प्रबन्धन को आय संजय कुंवर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान,घांघरिया/जोशीमठ जोशीमठ के लोकपाल घाटी में स्थित विश्व धरोहर स्थल फूलो की […]

You May Like