जोशीमठ : एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि बृहस्पतिवार को जुगजू गांव, रा. ऊ.नि. क्षेत्र तपोवन में ग्रामवासियों के मकान के पास पत्थर/चट्टान टूट कर गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर निरीक्षण के दौरान किसी भी ग्रामीण के चोटिल होने या भवन के क्षतिग्रस्त होना नहीं पाया गया है। तथा पत्थर आबादी क्षेत्र से लगभग 250 मीटर की दूरी पर गिरना ज्ञात हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत, आपात स्थिति में ग्राम वासियों के रुकने की व्यवस्था राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेणी चक लाता में की गई हैं। तथा 6 प्रभावित परिवारों को एक -एक त्रिपाल एवं सोलर लाईट दी गई हैं।
जोशीमठ में भूंधसाव क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाएगा : डीएम
Fri Jul 29 , 2022