आकाशीय बिजली गिरने से दो मकान व दर्जनभर गौशालाएं खतरे की जद में – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : विकासखण्ड अगस्तमुनि के सीमान्त क्षेत्र घिमतोली में बीती रात्रि मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से दो मकानों सहित दो दर्जन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। पेयजल व विद्युत लाइनों सहित पैदल सम्पर्क मार्गों को भारी नुकसान होने के साथ काश्तकारों की सिंचित व असिंचित भूमि व फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। स्वारी गाँव के निचले हिस्से में सुरक्षा चैकडैमों व सुरक्षा दीवाल के क्षतिग्रस्त होने से गाँव खतरे की जद में आ गया है। सुंरगाड के जल स्तर में भारी वृद्धि होने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली ने गाँव के विभिन्न तोकों का स्थलीय निरीक्षण मूसलाधार बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया है। जानकारी देते हुए प्रधान बसन्ती देवी ने बताया कि स्वारी गाँव के पूरब दिशा की ओर आकाशीय बिजली गिरने से स्वारी गाँव से सहित डोभा भौसाल गांवों को जोड़ने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है तथा पैदल सम्पर्क मार्ग, काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने से गाँव के विभिन्न तोको में भूस्खलन होने से दो मकाने तथा दो दर्शन गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। उपप्रधान प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि स्वारी गाँव के निचले हिस्से में बने सुरक्षा चैकडैमो व सुरक्षा दीवाल के क्षतिग्रस्त होने से गाँव को खतरा बना हुआ है तथा सुरगाड का वेग उफान में आने के कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

Next Post

भोले के जयकारों से गूंज उठी केदारघाटी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : भगवान शंकर के पवित्र मास श्रावण मास के दूसरे सोमवार को केदारधाम सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा। शिव भक्तों ने शिवालयों में पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के दर पर […]

You May Like