शिव भक्तों की सेवा में तत्पर चमोली पुलिस,कावड़ियों को जूस पिलाकर दिया मानवता का परिचय
चमोली : वर्तमान में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। देश के कोने-कोने से शिव भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अत्यधिक संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा तन-मन से कावड़ियों की सेवा व सहायता की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में शनिवार को यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक एवं यातायात पुलिस द्वारा कस्बा चमोली मैठाणा में कावड़ियों को माल्टा एवं बुराँस का जूस पिलाया गया एवं फल व बिस्किट के पैकेट वितरित कर उनकी प्यास बुझाने के साथ-साथ थकान को कम करने का सराहनीय प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा सभी शिवभक्तों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर हैलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। आमजनमानस द्वारा चमोली पुलिस के आध्यात्मिक सेवा के इस प्रयास की आमजनमानस द्वारा प्रसंशा एवं सराहना की गई।