विश्व धरोहर फूलों की घाटी का मार्ग सुचारू, आज 130 पर्यटकों ने की घाटी की सैर
संजय कुंवर घांघरिया, जोशीमठ
फूलों की घाटी : बृहस्पिवार 21 जुलाई को लोकपाल घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के प्रवेश द्वार के समीप बहने वाले बरसाती नाले में उफान आने से जो पैदल पुलिया ओर रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था उसे पार्क प्रशासन ने आज सुबह ठीक कर घाटी का संपर्क बहाल कर दिया। मार्ग दुरस्त होने पर आज सुबह करीब 130 पर्यटक विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का दीदार करने पहुंचे। घाटी का मार्ग सुचारू होने पर प्रकृति प्रेमियों के साथ पर्यटन कारोबारियों को जहां राहत मिली, वहीं पार्क प्रशासन ने भी पुलिया और पैदल संपर्क मार्ग दुरस्त होने पर राहत की सांस ली है।