गोपेश्वर : सीबीएसई इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है।साथ ही अवगत करा दें कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी अभी कुछ देर पहले ही घोषित हो गया है।
बता दें कि पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर चमोली उत्तराखण्ड के छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया है।ज्ञात हो कि कक्षा बारहवीं का छात्र प्रियांशु कंडारी 95.2% अंक प्राप्त कर श्रेणी में प्रथम रहे तथा जिले में चतुर्थ स्थान हासिल किया।द्वितीय स्थान पर आयुश पंवार 93.2% ,तीसरे स्थान पर आदित्य बहुगुणा 91.8% ,
चतुर्थ स्थान में रहे 91.4% के साथ ध्रुव गौड,
आदित्य नेगी 89.8% अंकों के साथ पांचवें स्थान पर,छठवां स्थान प्राप्त किया 89.8% अंकों के साथ ही कृष्णा नेगी ने,
सातवें स्थान पर अनमोल तिवारी 88.6% तथा आठवें स्थान पर 88.6% अंकों के साथ ही रही रिया बर्त्वाल।इसी क्रम में अंकित सिंह रावत , संचित गड़िया व अनुकृति डिमरी ने भी हासिल किए सर्वोत्तम अंक।इस प्रकार विद्यालय पीस पब्लिक स्कूल का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों की अगर बात की जाए तो प्रियांशु गड़िया 94.4% अंक प्राप्त कर सूची में प्रथम स्थान पर रहे ।
इसी के साथ दूसरे स्थान पर 92.6% अंक प्राप्त कर कृष्णा कण्डारी रहे।
क्रमवार तनवी खत्री, अमन बिष्ट, दिव्यांशु मैठाणी, निशिता नेगी, ऋषि विश्नोई एवं अंशुल नौटियाल ने सर्वोत्तम अंक हासिल किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्येन्द्र परमार ने सभी छात्रों को बधाई प्रेषित की व समस्त शिक्षकों का उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य विमल सिंह राणा ने छात्रों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके प्राप्तांकों की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी विद्यालय जनपद सूचीक्रम में यथावत बना हुआ है।
उप प्रधानाचार्य शशि देवली ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।इस प्रकार इस अवसर पर राहुल चौहान, अनूप पंवार , जगदीश रावत, संतोष बिष्ट सहित अन्य सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
बताया गया है कि इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था।इस साल, 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए।