राइका गोपेश्वर में गणित और माणा-घिंघराण में अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित।
गणित और अग्रेजी विषयों को रूचिकर बनाने और विषय का व्यावहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान सरलता से बच्चों को देने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर अनटाइड फंड से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक आधुनिक सुसज्जित एवं तकनीकि संशाधनों से युक्त गणित प्रयोगशाला स्थापित गई है। जिसमें स्मार्ट बोर्ड, सीबीएससी पाठ्यक्रम की वीडियो ई कन्टेंट, गणित से संबधित मॉडल, सामग्री, मापक यंत्र, रोचक गणितीय अबेकस उपकरण, गणित प्रयोगशाल उपकरण व जूनियर, सीनियर और एडवांस किट आदि की व्यवस्था है। गणित प्रयोगशाल में कम्प्यूटर, गणितीय पजल पहेली, अभिरूचि तथा पुस्कालय की व्यवस्था भी की गई है। इससे बच्चे गणितीय वस्तुओं का भौतिक अनुभव कर सरलता से सीखने में मदद मिलेगी।
जबकि अंग्रेजी भाषा को सरल बनाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज माणा-घिंघराण में सुसज्जित, डिजिटल तकनीकी युक्त अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाल में नौ कम्प्यूटर, माइक, हेडफोन, प्रोजेक्टर सहित उच्चारण ठीक करने, भारतीय, ब्रिटिश और अमेरिकन शैली में अंग्रेजी बोलने व सीखने, आधारभूत व्याकरण, उच्च श्रेणी व्याकरण और व्यावसायिक संवाद कौशल हेतु साफ्टवेयर आधारित व्यवस्था की गई है। इससे राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी बोलचाल, व्याकरण तथा अंग्रेजी सुनने, बोलने, लिखने तथा उपयोग में लाने के वातावरण का सृजन के तरीके सीखने को मिलेंगे।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना कहा कि केवल पाठ्य पुस्तकें पढ़ने से विद्यार्थियों का ज्ञान सीमित रह जाता है, जिससे विद्यार्थी गणित व अंग्रेजी का व्यावहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान से वंचित रह जाते हैं। विषयों का रूचिकर बनाकर सरलता से बच्चों को समझाने के लिए इस तरह की प्रयोगशाला राजकीय विद्यालयों में स्थापित की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि जिलाधिकारी के नवाचारी प्रयासों से जिले में स्थापित गणित व अंग्रेजी प्रयोगशाला से विद्यार्थियों में गणित व अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी साबित होगी। विद्यार्थी आत्मविश्वास से भरकर अंग्रेजी संवाद कर सकेंगे। आसपास के विद्यालयों को भी इसमें अवसर दिया जाएगा। अध्यापक एवं विद्यार्थी इसे लेकर अत्यंत उत्साहित है।