संजय कुंवर
बदरीनाथ : भू- बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला नजर आया धाम में लगातार रिम झिम की फुहारें बरसने से तीर्थयात्री रैंन कोट और छाते के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुँचे। आज शाम तक बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या भी करीब 3 हजार 451 तक पहुंची तो कपाट खुलने सेअबतक करीब 9 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। वहीं दिन भर धाम में बारिश की बौछारे पड़ने से बदरीपुरी में आज माहौल शांत नजर आया,तो वहीं विष्णुपदा अलकनंदा नदी भी अपने प्रवल वेग से बहती नजर आई ।