सावन का पहला सोमवार बदरीपुरी में मौसम खुशगवार,आदि केदारेश्वर महादेव शिवालय में भक्तों का लगा तांता
रिपोर्ट,,संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सावन मास के पहले सोमवार के चलते आज बदरी पुरी में भी चहल पहल देखी गई, धाम में तप्त कुंड के ठीक ऊपर धूनी रमाए पौराणिक भगवान आदि केदारेश्वर महादेव मंदिर में भी आज सुबह से भक्तों ने भोले नाथ को जल चढ़ा कर पूजा अर्चना की।
श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 18 जुलाई सुबह तक तक 9 लाख 70 हजार श्रद्धालु ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन, रविवार 17 जुलाई को खुश गवार मौसम के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 1473 श्रधालु।वहीं आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग सुचारू है । श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 जुलाई शायं तक 8 लाख 81 हजार 945 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे है।
( जिनमें हेलीकॉप्टर से 84 हजार 551 तीर्थयात्री भी शामिल)
श्रद्धालु जिन्होंने रविवार 17 जुलाई के दिन 4 बजे तक बाबा केदार के दर्शन किये -680
• वहीं 17 जुलाई शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 18 लाख 50 हजार 140 तीर्थयात्री है, जो लगातार बढ़ती जा रही है।