सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के एनसीसी छात्रों ने किया वृक्षारोपण – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेशनल कैडेट कोर के कैडेटेस् द्वारा जोशीमठ में आयोजित सामूहिक वृहत् पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वन विभाग के सहयोग से उपलब्ध मोरू, खर्सु तथा बांज प्रजाति के 50 पौधों का रोपण वन पंचायत भूमि रवि ग्राम में किया l इस सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग जोशीमठ ,तहसील प्रशासन जोशीमठ आइटीबीपी जोशीमठ ,सीआईएसफ जोशीमठ महिला मंगल दल रविग्राम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ के छात्रों द्वारा भी सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया l इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को उप जिलाधिकारी जोशीमठ श्रीमती कुमकुम जोशी ,श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, उपवन संरक्षक नंदा देवी नेशनल पार्क जोशीमठ ,कमांडेंट आइटीबीपी जोशीमठ द्वारा उपस्थित छात्रों को हरेला पर्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई l
उल्लेखनीय हो कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ द्वारा 14 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला के मार्गदर्शन में हरेला पर्व पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता तथा जोशीमठ नगर के विविध वार्ड में तुलसी के पौधों का वितरण मुख्य है । इस बहुआयामी कार्यक्रम के पौधरोपण कार्यक्रम का संपादन ए. एन. ओ. भारत भंडारी, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस प्रकाश पंवार , अध्यापक कैलाश भट्ट तथा हरेंद्र नेगी के देखरेख में किया गया l

Next Post

सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ के एनसीसी छात्रों ने किया वृक्षारोपण - संजय कुंवर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेशनल कैडेट कोर के कैडेटेस् द्वारा जोशीमठ में आयोजित सामूहिक वृहत् पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वन विभाग के सहयोग से उपलब्ध मोरू, खर्सु तथा बांज प्रजाति के 50 पौधों का रोपण वन पंचायत भूमि रवि ग्राम […]

You May Like