परेशानी : कालेश्वर – कर्णप्रयाग पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नगर में चौथे दिन भी पेयजल आपूर्ति ठप्प – केएस असवाल

Team PahadRaftar

कर्णप्रयाग में चौथे दिन भी नहीं हो पाई जलापूर्ति कालेश्वर से कटरा के लिए होने वाली पेयजल आपूर्ति चौथे दिन भी सुचारू नहीं हो पाई। हालांकि पिछले 4 दिनों से जल संस्थान के कर्मचारी और श्रमिक लगातार लाइनों को ठीक करने में जुटे हैं। बीते शनिवार रविवार को और बाजार रोड कटिंग और बारिश के चलते उमड़ा में बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में पहाड़ी का एक हिस्सा टूट गया था। इस भूस्खलन की चपेट में आने से कंडवाल नगर के सत्य नगर राज नगर प्रेम नगर गांधी नगर देव टोली पुजारी गांव के आसपास इलाकों में पेयजल आपूर्ति करने वाले कालेश्वर पंपिंग योजना की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। हालात कह रहे हैं कि 3 दिनों में भी लाइन दुरुस्त नहीं हो पाई ऐसे में इन इलाकों में पेयजल का संकट बना है। स्थानीय लोगों ने जल्द ही जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है उधर जल संस्थान के मुकेश कुमार का कहना है कि 4 दिनों से लाइन को ठीक करने के लिए सभी कर्मचारी लगे हैं।पाइप ऊपर वेल्डिंग की जा रही है प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी दिया जा रहा है और जल्दी लाइन को ठीक किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता रीना देवी सरोज ने पानी की आपूर्ति जल्द सुचारू की मांग की।

Next Post

शिक्षा ही बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक : श्रीमती कौर

जिला कारागार आयोजित किया गया विधिक शिविर। शिक्षा ही बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक : श्रीमती कौर बुधवार 13 जुलाई को जिला कारागार पुरसाड़ी में जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध 12 बंदियों से वार्तालाप […]

You May Like