ज्योर्तिमठ सहस्र बटुक पूजनोत्सव हुआ सम्पन्न

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ सहस्र बटुक पूजनोत्सव सम्पन्न

संजय कुंवर,ज्योतिर्मठ,जोशीमठ

ज्योर्तिमठ, चमोली, उत्तराखंड 9 जुलाई 2022 आषाढ मास के शुक्ल पक्ष में होने वाली वाराही नवरात्रि के अन्तर्गत ज्योतिर्मठ परिसर में एक हजार बटुकों की पूजा का संकल्प लिया गया था जो कि शनिवार की पूजा से सम्पन्न हुआ ।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार इस नवरात्रि में एक हजार बटुकों की पूजा सम्पन्न हुई । ज्योतिर्मठ क्षेत्र के बडागांव, करछी, ढाक, तपोवन, पैनी- अणिमठ, उरगम, सेलंग, रिंगी, शुभाई-भविष्यबदरी, परसारी, सलूड आदि गांवो में जाकर तथा , आदर्श प्राथमिक विद्यालय, स्वामी माधवाश्रम विद्यालय, महात्मा गांधी जोशीमठ, रविग्राम, देवभूमि पब्लिक स्कूल, शिशु मन्दिर, स्वामी प्रणवानन्द विद्यालय से आए सभी बटुकों की पूजा विधि-विधान के साथ सम्पन्न किया गया ।
समस्त शाक्तों की देवी शंकराचार्य मठ की अधिष्ठात्री भगवती अखिलकोटिब्रह्माण्ड नायिका राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी देवी जी 1000 ऋतु फल आम से अर्चन किया गया तथा साडी और विशेष पुष्पों से महाश्रृंगार, महाआरती, महाभोग सम्पन्न हुआ ।
ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि भगवती मां की पूजा से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और बटुक पूजन से क्षेत्र के ऊपर आने वाले समस्त विघ्न दूर हो जाते हैं ।
चमोली मंगलम्
के अन्तर्गत ये कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के वासियों के लिए मंगलकामना की गई ।
उक्त कार्यक्रम में साथ रहे सर्वश्री विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी, ब्रह्मचारी सर्वभूतात्मानन्द जी, महिमानन्द उनियाल जी, जगदीश उनियाल जी, एम एस राणा जी, जगदीश बहुगुणा जी, मनीषा सती , खत्री जी, शान्ति चौहान जी, रेखा बिष्ट, वैभव सकलानी , प्रवीण नौटियाल, आशीष उनियाल, गणेश उनियाल जी, मनोज गौतम जी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

सैलानियों के लिए दूसरे दिन भी फूलों की घाटी में प्रवेश बन्द,क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का जायजा लेने घाटी पहुंची पार्क प्रशासन टीम

सैलानियों के लिए दूसरे दिन भी फूलों की घाटी में प्रवेश बन्द,क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का जायजा लेने घाटी पहुंची पार्क प्रशासन टीम एक्सक्लूसिव संजय कुंवर फूलों की घाटी फूलों की घाटी नेशनल पार्क में आज दूसरे दिन भी पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही रही बन्द,मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार […]

You May Like