बदरीनाथ : बड़कोट उत्तरकाशी की देव डोलियों ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन,हारूल देव नृत्य की रही धूम
संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम
भू- बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में बारिश के बाद एक बार फिर मौसम खुशगवार हो गया है,आज खिली धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई तो बदरीनाथ धाम पहुंचे नारायण भक्तों ने भी अपने आराध्य बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया।
वहीं अबतक बदरीनाथ धाम में करीब सवा नौ लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मंगलवार 5 जुलाई को करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बादलों की आंख मिचौली के बीच आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर भगवान बदरी विशाल के सिंह द्वार के खुलते ही नित्य दैनिक पूजाएं शुरू हुई, जिसके बाद उत्तरकाशी बड़कोट क्षेत्र की देव डोली ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। देव डोलियों के साथ आए बारी दारों ने मंदिर के परिक्रमा परिसर में देव डोलियों संग पारम्परिक देव नृत्य ओर हारुल नृत्य किया।