ऊखीमठ। नव युवक मंगल दल क्यूडी़ तल्ला नागपुर के तत्वावधान में भैरव स्टेडियम खडपतियाखाल में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में अटैक कलब श्रीनगर विजेता व राजकीय पालीटेक्निक कालेज चोपता उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के प्रतिनिधि भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी होने से युवाओं में किक्रेट के प्रति बेहतरीन रूचि देखने को मिल रही है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि नव युवक मंगल दल क्यूडी़ के अथक प्रयासों से लम्बे समय से भैरव स्टेडियम में किक्रेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेलों के प्रति जागृत करने की सराहनीय पहल की जा रही है। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नव युवक मंगल दल अध्यक्ष मातबर सिंह राणा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया! किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अटैक किक्रेट कलब श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए राजकीय पालीटेक्निक कालेज चोपता निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रनों पर ढेर हो गयी। इस मौके पर पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी, जीत सिंह मेवाल, कुवर सिंह नेगी, मगन सिंह नेगी, योगेश्वर नेगी, जगवीर नेगी, भगत सिंह नेगी, बीर सिंह नेगी, सुधीर नौटियाल, शुभम नौटियाल, भ्युराज सिंह नेगी, दीपक नेगी, गोपाल सिंह नेगी, हितेश्वर नेगी, अमित नेगी, राकेश नेगी, विजय फर्स्वाण, दीपक भण्डारी, अरविन्द नेगी, भूपाल लाल, अमित कुमार सहित विजेता, उपविजेता टीमों के प्रतिभागी व आयोजक मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।