राज्य सरकार ने नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया घोषित

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

राज्य सरकार ने वर्ष 2022 हेतु नाशपाती का न्यूनतम समर्थन मूल्य 06 रूपये प्रति किग्रा घोषित किया है। जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा नाशपाती फल का उर्पाजन 10 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जाएगा। संबंधित उत्पादकों को घोषित समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य किसी अन्य माध्यम से प्राप्त होने की स्थिति में वे अपनी फसल का विक्रय करने हेतु स्वतंत्र होंगे। क्रय किए जाने वाले नाशपाती का न्यूनतम व्यास 50 मिमी. से कम नहीं होना चाहिए और फल सडे, गले तथा कटे नहीं होने चाहिए।  फलों की तुडाई उपरान्त फलों के वाष्पीकरण एवं श्वसन क्रिया से वजन में होने वाली कमी को ध्यान में रखते हुए क्रय के समय तौल में 2.50 प्रतिशत अधिक वजन लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में  हेलंग, पीपलकोटी, मण्डल गैरसैंण, तलवाडी, पोखरी, नन्द्रप्रयाग, नारायणबगड तथा कर्णप्रयाग में संग्रह/क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। आगे कहा कि यह योजना केवल कृषकों के लिये होगी। ठेकेदार व बिचैलिये इस योजना में आच्छादित नहीं होंगे।

Next Post

गैरसैंण पुलिस ने तीन पेटी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गैरसैंण : गैरसैण पुलिस ने परचून की दुकान से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना […]

You May Like