जिला पूर्ति अधिकारी ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घांघरियां तक स्थिति विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न यात्रा पड़ावों में तीर्थयात्रियों को निर्धारित दरों पर स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार के साथ गुणवत्तायुक्त सामान मिले, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसके लिए संबधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करते हुए यात्रा मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त निरीक्षण टीम ने विगत शनिवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर घांघरियां तक स्थिति विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं दुकानों का औचक निरीक्षण किया। घांघरियां में चार दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा मिली। रेट लिस्ट चस्पा न करने वाले चार दुकानोंदारों को मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में विभिन्न खाद्य पदार्थ भी सही पाए गए। संयुक्त निरीक्षण टीम में जिला पूर्ति अधिकारी शशी फरस्वाण, वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खॉ, बाट माप अधिकारी आदि शामिल थे।

Next Post

बैंक मैनेजर को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाजपुर क्षेत्र में बैंक मैनेजर पर गोली लगने के रहस्य से उधम सिंह नगर पुलिस ने उठाया पर्दा। – तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार – आरोपियों में 01 महिला भी शामिल। – एक अवैध पिस्टल, 02 कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।   10 मई को नैनीताल बैंक लि० […]

You May Like