बदरीनाथ दर्शन को आई श्रद्धालु के लिए जीवनदायिनी बनी मित्र पुलिस  

Team PahadRaftar

बदरीनाथ दर्शन को आई श्रद्धालु के लिए जीवनदायिनी बनी चमोली पुलिस

बदरीनाथ : चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त चमोली पुलिस के जवान मित्रता व सेवा भाव से श्री बदरीनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा में हर-पल जुटे हैं।

ऐसे ही एक सेवा भाव करते आज बद्रीश धाम में दिखे चमोली पुलिस, जब मथुरा से श्री बद्रीनाथ दर्शन करने आई 64 वर्षीय श्रीमती गायत्री देवी को सुबह प्रातःकाल मन्दिर दर्शन को जाते समय VIP गेट के पास की सीढ़ियों पर ठोकर लगने से चोट आ गई थी, जिन्हें देखकर वहाँ ड्यूटी पर नियुक्त चमोली पुलिस के जवान लक्ष्मण सिंह मेहता व राजेन्द्र सिंह जीना द्वारा तत्काल उनके पास पहुंचकर चोटिल माताजी को विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचाया।

उपचार के दौरान माताजी के सिर पर 6 टांके लगे जबकि हाथ में आई चोट के चलते प्लास्टर कराया गया।

Next Post

मैठाणा गांव की अपनी विशेष धार्मिक पहचान है : वासुदेवानंद सरस्वती

शंकराचार्य पहुंचे मैठाणा लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शनों के लिए मैठाणा श्री लक्ष्मी – नारारायण मंदिर समिति का किया गया गठन गोपेश्वर : आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित उत्तराखंड के छत्तीश मठों में से एक प्रमुख मठ मैठाणा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आज शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं अयोध्या राममंदिर के मुख्य ट्रस्टियों […]

You May Like