ब्रेकिंग न्यूज़ : लकडी का पुल टूटने से मैनागाड नदी में दो महिलाएं बही

Team PahadRaftar

ब्रेकिंग न्यूज़ : स्यूंण गांव की घास लेने गई दो महिलाएं लकड़ी का पुल टूटने से मैनागाड नदी में बही।
स्यूंण गांव के पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे घास लेने गई माघी देवी पत्नी भोपाल सिंह व कुमारी राजेश्वरी पुुत्री सोभन सिंह घास लेकर जब घर वापस आ रही थी। तबी मैनागाड पर बना लकड़ी के पुल पार करते समय पुलिया टूटने से दोनों बह गए। जिसमें माघी देवी नदी किनारे लगने से बच गई। जबकि राजेश्वरी अभी लापता है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने उप जिलाधिकारी चमोली व पुलिस प्रशासन को दी। ग्रामीणों द्वारा राजेश्वरी की ढूंढ खोज की जा रही है।

Next Post

चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी की नालियों में खुलेआम बह रहा सीवर

संजय कुंवर की रिपोर्ट चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में खुलेआम बह रहा सीवर। नगर पंचायत कार्रवाई करने में असमर्थ। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों […]

You May Like