हाईस्कूल परीक्षा में रहा गांव के छात्र – छात्राओं का बोलबाला 

Team PahadRaftar

हाईस्कूल में रहा गांव के छात्र – छात्राओं का बोलबाला

रामनगर। टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं।
उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल में उत्तराखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रबीना ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। रबीना का प्रतिशत 98.40 रहा।

Next Post

अच्छी खबर : फायर सर्विस के कर्मियों ने पठियालधार के जंगल में लगी आग फैलने से रोका

फायर सर्विस कर्मियों की तत्परता से पठियालधार राजकीय नर्सिंग कॉलेज के पास जंगल में आग को समय रहते फैलने से रोका गया, बडी हानि होने से बची। सोमवार को समय 21:30 बजे फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना मिली कि पटियालधार नर्सिंग कॉलेज के पास वाले जंगल में भयंकर आग लगी […]

You May Like