ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर 42 मिनट चक्काजाम कर जताया आक्रोश 

Team PahadRaftar

लोकेशन – ऊखीमठ!
लक्ष्मण सिंह नेगी

ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर 42 मिनट चक्काजाम कर जताया आक्रोश

ऊखीमठ : कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राजमार्ग पर संसारी के निकट 26 वें दिन भी यातायात बहाल न होने पर ऊखीमठ के आक्रोशित व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों ने रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर कुण्ड में 42 मिनट तक चक्काजाम कर अपने गुस्से का इजहार किया!

 

ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही से मोटर मार्ग पर यातायात बहाल करने का निर्माण कार्य कछुवा गति तथा गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल न होने से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है।

 

लगभग 42 मिनट तक चले चक्काजाम के कारण रूद्रप्रयाग – गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे रहे। बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा एक सप्ताह में यातायात बहाल करने के लिखित आश्वासन के बाद व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का गुस्सा शान्त हो पाया।

Next Post

धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग करने मात्र से मनुष्य के जन्म - जन्मान्तरों से लेकर कल्प - कल्पान्तरों के पापों का हरण हो जाता : कथावाचक हरि शरण

ऊखीमठ : तल्ला नागपुर क्षेत्र के दर्जनो गांवों के ग्रामीणों के अराध्य देव भगवान तुंगनाथ की तपस्थली फलासी गाँव में श्रीराम कथा समिति , फलासी, मलांऊ, गडिल के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आठवें दिन सैकड़ों भक्तों ने कथा श्रवण कर धर्म की गंगा […]

You May Like