चित्रकला प्रतियोगिता में तमन्ना रही प्रथम – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर कुमारी तमन्ना ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संजय कुंवर उर्गम घाटी

उर्गमघाटी : अटल उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय उर्गम में आज विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत करते हुए बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने आसपास के पर्यावरण स्वच्छ भारत मिशन जल संरक्षण बाल अधिकार से संबंधित विषयों पर विभिन्न रंगों के माध्यम से प्रतियोगिता पर चार चांद लगा दिया। आयोजित प्रतियोगिता में कुमारी तमन्नाकक्षा 5 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान कुमारी अर्पिता कक्षा 5 ने व तृतीय स्थान कुमारी हर्षिता कक्षा 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने वृक्ष को बचाने, पानी के संरक्षण व स्वच्छता की संबंधित अपनी बाल कलाकारों ने शानदार कलाकारी के माध्यम से चित्रकला में रंग करने का काम किया। छोटे-छोटे बच्चों ने राष्ट्रीय झंडे के रंग को अपनी चित्रकारी के माध्यम से उतारने का प्रयास किया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका देवेश्वरी नेगी ने बताया कि बच्चों में इस कार्यक्रम के प्रति बड़ा उत्साह देखा गया। कुछ बच्चे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण की तैयारियां भी कर रहे हैं। चित्रकला प्रतियोगिता से हमारे विद्यालय में बच्चों का प्रतिभाग बड़ा है। हम इस कार्यक्रम के लिए सामाजिक संगठन जनदेश का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने बच्चों के लिए इस तरह का अवसर प्रदान किया है। साथ ही बच्चों ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में भी चर्चा परिचर्चा की। उन्होंने बताया कि बच्चों को पंपलेट पोस्टर के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय में दी जाती रही है।

Next Post

चमोली पुलिस प्रेमलता बनी बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री का सहारा - संजय कुंवर

बेसहारों का सहारा बनती चमोली पुलिस,महिला आरक्षी प्रेमलता बनी बुजुर्ग महिला श्रद्धालु का सहारा संजय कुंवर, बदरीनाथ उत्तरप्रदेश से श्री बदरीनाथ धाम भगवान श्री हरि नारायण के दर्शन को आई एक असहाय बुजुर्ग श्रद्धालु का सहारा बनी महिला आरक्षी प्रेमलता। श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं की […]

You May Like