राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय अग्रिम आदेश तक यथावत रहेंगे, बच्चे पहुंचे विद्यालय

Team PahadRaftar

राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय अग्रिम आदेश तक यथावत रहेंगे, बच्चे पहुंचे विद्यालय

संजय कुंवर जोशीमठ

जी हां पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी को शासन स्तर से दिए गए निर्देश
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा परिषद बंशीधर तिवारी ने जारी किए आदेश। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय अग्रिम आदेश तक यथावत रहेंगे, सभी आवासीय विद्यालय में फिर से हो सकेगी पठन पाठन सुचारू। इस बात की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने दूरभाष से दी है,ओर बताया की अग्रिम आदेश तक विद्यालय को बंद करने के पहले वाले आदेश पर रोक लगा दी गई है। आदेश पारित होने की खबर से सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के अभिनव आवासीय स्कूल के बच्चों ओर अभिभावकों में खुशी की लहर है।

 

आज जोशीमठ तहसील परिसर में धरना आंदोलन कर रहे स्कूली छात्रों ओर उनके अभिभावकों में इस आदेश के बाद अब उत्साह देखा जा रहा है। विद्यालय खुलने के आदेश जारी होने की खबर सुनकर सभी विद्यार्थी खुशी मन से तहसील परिसर से सीधा राजीव आवासीय विद्यालय परिसर जोशीमठ के लिए चल पड़े।

Next Post

तम्बाकू निषेध दिवस पर राइंका गोपेश्वर के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, ली शपथ - पहाड़ रफ्तार

अटल उत्कृष्ट श्री १००८ गीता स्वामी राजकीय इंटर में तम्बाकू निषेध दिवस पर ली गयी शपथ तम्बाकू निषेध दिवस पर अटल उत्कृष्ट श्री १००८ गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने धूम्रपान, मद्यपान और तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई। तम्बाकू निषेध […]

You May Like