छात्रों की मेहनत लाई रंग : राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय अग्रिम आदेश तक यथावत रहेंगे

Team PahadRaftar

राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय अग्रिम आदेश तक यथावत रहेंगे
संजय कुंवर जोशीमठ

जी हां पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी को शासन स्तर से दिए गए निर्देश
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा परिषद बंशीधर तिवारी ने जारी किए आदेश सभी आवासीय विद्यालय में फिर से हो सकेगी पठन पाठन सुचारू, इस बात की जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने दूरभाष से दी है, ओर बताया की अग्रिम आदेश तक विद्यालय को बंद करने के फरमान पर रोक लगा दी गई है। अब विद्यालय सुचारू रूप से चल सकता है,आदेश पारित होने की खबर से सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के अभिनव आवासीय स्कूल के बच्चो ओर अभिभावकों में खुशी की लहर है। हालांकि अभी आदेश जारी होने की खबर है लेकिन जोशीमठ में आंदोलन कर रहे स्कूली छात्रों ओर उनके अभिभावकों में इस आदेश के बाद अब उत्साह देखा जा रहा है, इस आदेश के पारित होने की खबर से अभिभावक हर्षवर्धन सिंह, सुभद्रा देवी,बख्तावर सिंह, उर्मिला देवी, शान्ति देवी, गोदंबरी देवी आदि ने खुशी जाहिर की है।

Next Post

गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने किया पौधरोपण

गोपेश्वर महाविद्यालय में हुआ विश्व पर्यावरण सप्ताह शुरु.. गोपेश्वर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आगामी विश्व पर्यावरण दिवस मनाने हेतु निर्धारित थीम “मात्र एक पृथ्वी” के अंतर्गत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वनस्पतिविज्ञान एवं भूविज्ञान के छात्र छात्राओं द्वारा […]

You May Like