मांगों को लेकर छात्रों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठ की पढ़ाई, सीएम को भेजा ज्ञापन – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में संचालित राजीव अभिनव आवासीय विद्यालयों को बंद कर इंटर कालेजों में विलय के फरमान से सीमांत जोशीमठ के अभिनव आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं में आक्रोश। नाम बदलने और विलयीकरण के फेर में फंसा सीमांत के मेधावी होनहार नौनिहालों की शैक्षणिक भविष्य। अभिनव विद्यालय के विलयीकरण के विरोध में आज तहसील परिसर जोशीमठ में बस्ते के साथ पहुंचे स्कूली बच्चे,गांधी गिरी करने को मजबूर राजीव अभिनव विद्यालय के विद्यार्थी तहसील परिसर में किया पठन पाठन।

 

GIC इंटर कालेज जोशीमठ में पढ़ने से किया इंनकार, आप इन तस्वीरों में देख सकते कि कैसे वर्तमान और पिछली राज्य सरकारों के नाम बदलने के फैसले का खामियाजा भुगत रहे है ये राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ के बेकसूर बच्चे। आखिर उनको किस बात की सजा मिल रही है।

Next Post

डीएम वरूण चौधरी ने हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - संजय कुंवर

जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने शनिवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी, शौचालय एवं साफ – सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलना में नया बनाया गया पिलर टाइप स्टैंड पोस्ट […]

You May Like