लोन देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाला शातिर साइबर ठग आया चमोली पुलिस की गिरफ्त में
24 मई को वादी भरत सिंह पुत्र श्री चन्द्र सिंह निवासी उमराकोट बैडाणू (देवलीबगड) थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से 20,00,000/- (बीस लाख रुपये) लोन देने की बात कर 9,00,000/- (नौ लाख रुपये) की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 29/22 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस की मदद से अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र श्री हरीश चन्द्र हाल निवासी हाउस न0 – 101 अखोडा कालोनी राजीव विहार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मूल निवासी बाघौली नानपारा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अभियोग से सम्बन्धित 01 लैपटॉप 02 मोबाईल फोन तथा रु0 20,000/- (बीस हजार रुपये) बरामद की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,एवं अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चमोली के दवारा उक्त मुकदमे के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम को 2,500/- (दो हजार पाँच सौ रुपये) नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
MODUS OPERANDI अभियुक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैंने व मेरे साथियों ने अपनी एक धनी इण्डिया बुल्स हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नाम से एक वर्चुअल फर्म बना रखी है। जिसका एड हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते हैं उस एड में अपना नम्बर भी डाल कर रखते हैं ताकि जिसे लोन की आवश्यकता हो वह हम से सम्पर्क करें।जब कोई व्यक्ति जिसे लोन की आवश्यकता होती है वह हम से सम्पर्क करता है तो हम उसे लोन देने का झांसा देकर प्रोसिसिंग फीस और अन्य चार्जेज के नाम पर धोखाधड़ी से रुपये प्राप्त कर लेते हैं
नाम पता अभियुक्त – श्रवण कुमार पुत्र श्री हरीश चन्द्र हाल निवासी हाउस न0 – 01 अखोडा कालोनी राजीव विहार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मूल निवासी बाघौली नानपारा बहराइच मानिकपुर थाना खोडा नोएडा उत्तर प्रदेश ।
बरामद माल- 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल फोन तथा रु0 20,000/- (रु0 बीस हजार मात्र)।
पुलिस टीम
1- उ. नि. नितिन बिष्ट कोतवाली कर्णप्रयाग ।
2- आरक्षी 181 स० पु० महेश त्यागी कोतवाली कर्णप्रयाग ।
3- आरक्षी 159 ना० पु० मुकेश राणा कोतवाली कर्णप्रयाग ।
4- आरक्षी एसओजी यतेन्द्र पुलिस कार्यालय गोपेश्वर।