एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख से लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं अपराधी।
शौक पूरा करने के लिए की थी चोरी, तीन घंटे में ही दो युवकों की माल सहित हुई गिरफ्तारी।
शुक्रवार को बेस अस्पताल से पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब (कीमत लगभग 96,000 रुपये) चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बेस नेहा राणा द्वारा की जा रही थी।
मामले में तत्काल खुलासे एवं माल बरामदगी हेतु श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास से 02 युवकों के कब्जे से चोरी किए गए पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब बरामद किया गया है।