चट्टान टूटने से नीती घाटी हाईवे हुआ बाधित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सीमान्त  नीती घाटी हाईवे
तपोवन गर्मपानी के समीप चट्टान टूटने से हुई बाधित। बीआरओ द्वारा हाईवे खोलने का प्रयास जारी।

सीमान्त नीती घाटी जाने वाली हाईवे आज सुबह चट्टान टूटने से बंद है। जिससे सीमांत की आवाजाही हुई बाधित।
बीआरओ द्वारा हाईवे खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि आज सुबह बिन बारिश ही चट्टान टूटने से नीति घाटी हाईवे बंद हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

हेमकुंड साहिब के लिए ऋषिकेश से पहला जत्था रवाना

बृहस्पतिवार को ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था हुआ रवाना चमोली : हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था आज गुरुवार को ऋषिकेश से रवाना हो गया है। आगामी 22 मई से शुरू होने वाली है हेमकुंड साहिब की यात्रा। जिसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो चुका है। […]

You May Like