नगर पालिका गौचर ने व्यापार संघ एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की
केएस असवाल
चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं आगामी मौसम सीजन को मध्यनजर रखते हुए पालिका सभागार में आयोजित व्यापार संघ, पुलिस व पालिका की संयुक्त बैठक में नगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बह रहे पानी, नालियों के ऊपर रखे गये सामाग्रियों को हटाने व मुख्य बाजार में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ी करने तथा एक निश्चित समय के लिए यात्रा वाहनों को बाजार में खड़ा करने की अनुमति दिये जाने बाबत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएचआईडीसीएल के टेक्निकल मेनेजर अभिषेक राणा ने नगर क्षेत्र में अनियंत्रित ढंग से बह रहे पानी को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का आश्वासन दिया। साथ ही कर्नल लॉज से पलसारी आम तक बनी नालियों को चैनलाइज करने के लिए कन्वर्ट का निर्माण करने एवं अनियंत्रित ढ़ंग से बह रहे पानी की समुचित निकासी हेतु उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराने को कहा। और मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के एक ओर बनी नालियों के किनारों की टाइपिंग दो तीन दिन के भीतर करने को कहा गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने चार धाम यात्रा मार्ग में एन एच द्वारा बनी नालियों के ऊपर व्यापारियों द्वारा रखे गये सामाग्रियों को हटाने का व्यापार संघ अध्यक्ष से आग्रह किया। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि व्यापारियों से वार्ता कर इस कार्य में पालिका व पुलिस विभाग का सहयोग किया जायेगा। मुख्य बाजार में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को अस्थाई पार्किंग स्थल में खड़ी करने तथा एक निश्चित अवधि के लिऐ यात्रा वाहनों को मार्ग पर खड़ा करने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध पुलिस विभाग से किया गया। जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी यात्रा का लाभ मिल सके।
बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, पालिका परिषद के सभासद अंजनी नेगी, सुरेन्द्र लाल, अजय किशोर भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी नेगी, हवलदार रजनीश, एन एच के अभिषेक राणा, पालिका के जेई राजीव चौहान, सुबोध रावत आदि मौजूद थे।