मुख्यमंत्री ने आरटीओ ऑफिस पर मारा छापा, आरटीओ किया निलंबित

Team PahadRaftar

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे ।
कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

Next Post

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल निकासी की मांग की - केएस असवाल

केएस असवाल गौचर : व्यापार संघ गौचर ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपकर नगर में जल निकासी कार्य की मांग की। गौचर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने नगर पालिका क्षेत्र में एनएच द्वारा हाईवे चौड़ीकरण कर नगर क्षेत्र में नालियों का आधा – अधूरा कार्य से हो रहे नुकसान […]

You May Like