संजय कुंवर जोशीमठ
चारधाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है, जिसमें प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री और उनके वाहनों की आवाजाही जोशीमठ पालिका के नगर क्षेत्र से हो रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्दश पर सीमांत नगर पालिका जोशीमठ द्वारा बदरीनाथ नेशनल हाईवे यात्रा मार्गों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्रियों द्वारा हाईवे पर वाहनों से बाहर फैंके गए कूड़े को प्रत्येक दिन उठाया जा रहा है। साथ ही मूत्रालयों, शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को प्रथम पाली में पालिका के कर्मठ पर्यावरण मित्रों की टीम ने थाना जोशीमठ से जोगीधारा तक तथा द्वितीय पाली में पेट्रोल पंप से मारवाड़ी ग्रीफ तक सड़क किनारे गिरे प्लास्टिक व अन्य कूड़े को उठा कर उनका निस्तारण किया गया।