प्लास्टिक मुक्त : बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत व पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : अतिथि देवो भव: नगर पंचायत और चमोली पुलिस बोली हम हैं तैयार। प्लास्टिक मुक्त हो बदरीनाथ धाम

संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम

कपाट खुलने से पूर्व आज श्री बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत बदरीनाथ व चमोली पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से एक जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य श्री बदरीनाथ धाम को प्लास्टिक मुक्त कराना है। साथ ही किसी भी प्रकार का अपशिष्ट कूड़े को नदी-नालो में प्रवाहित नहीं करने और कूड़ेदान का प्रयोग करते हुए माँ विष्णुपदी गंगा को निर्मल स्वच्छ और साफ रखने के संकल्प के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक,कैरीबैग का प्रयोग पूर्ण रूप बन्द करने को लेकर बदरी पुरी के लोगों में जागरूकता लाना था। ताकि बदरीनाथ धाम की आध्यात्मिक धार्मिक छवि के साथ स्वच्छता और निर्मलता भी बरकरार रहे।

Next Post

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12 बजे कर्क लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए हैं। कपाट खुलने के पावन अवसर पर पांच सौ […]

You May Like