उत्तराखंड के निजी स्कूलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Team PahadRaftar

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली/देहरादून
Updated Wed, 27 May 2020 11:33 PM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए निजी स्कूलों को फीस वसूलने से रोकने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी किया है।चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन और सेंट जुड्स स्कूल, देहरादून द्वारा दायर की याचिका पर भाजपा नेता कुंवर जपिन्दर सिंह समेत अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। सभी को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने दी राहत भरी खबर, अब छात्र अपने गृह जिले में रहकर दे सकेंगे बोर्ड परीक्षायाचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट का फैसला कानूनन सही नहीं है, लिहाजा इसे निरस्त किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा था कि जो छात्र ऑनलाइन क्लासेज कर पाने में सक्षम हैं, उनसे स्कूल फीस वसूली जा सकती है लेकिन जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज तक पहुंच नहीं है, उन छात्रों से फीस नहीं वसूली जा सकती।
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कश्यप और चिल्ड्रन एकेडमी के अतुल राठौर के अलावा सेंट जूड्स स्कूल ने भी इस मामले में याचिका दायर की। बुधवार को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई हुई।हमने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर अभिभावकों का पक्ष सुने जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हमें अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। हम अब तक राज्य में प्राइवेट स्कूलों के लिए कोई फीस एक्ट न होने, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों के शोषण समेत कई अन्य मुद्दों पर जनता का पक्ष रखेंगे।-कुंवर जपिंदर सिंह, याचिकाकर्तासुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका स्वीकार कर ली है। हमने अपनी याचिका में लॉकडाउन के दौरान फीस, ऑनलाइन क्लासेज समेत अन्य विषयों को शामिल किया है। प्राइवेट स्कूल अपनी बात कोर्ट के सामने रख रहे हैं। हमने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कोई स्टे नहीं मांगा था।-डीएस मान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीपीएसए

सार
फीस वसूलने से रोकने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती

विस्तार
कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए निजी स्कूलों को फीस वसूलने से रोकने वाले उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी किया है।

चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन और सेंट जुड्स स्कूल, देहरादून द्वारा दायर की याचिका पर भाजपा नेता कुंवर जपिन्दर सिंह समेत अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। सभी को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने दी राहत भरी खबर, अब छात्र अपने गृह जिले में रहकर दे सकेंगे बोर्ड परीक्षायाचिका में कहा गया था कि हाईकोर्ट का फैसला कानूनन सही नहीं है, लिहाजा इसे निरस्त किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा था कि जो छात्र ऑनलाइन क्लासेज कर पाने में सक्षम हैं, उनसे स्कूल फीस वसूली जा सकती है लेकिन जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज तक पहुंच नहीं है, उन छात्रों से फीस नहीं वसूली जा सकती।

दोनों पक्षों पर सुनवाई के बाद होगा फैसला

प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कश्यप और चिल्ड्रन एकेडमी के अतुल राठौर के अलावा सेंट जूड्स स्कूल ने भी इस मामले में याचिका दायर की। बुधवार को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई हुई।हमने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर अभिभावकों का पक्ष सुने जाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हमें अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। हम अब तक राज्य में प्राइवेट स्कूलों के लिए कोई फीस एक्ट न होने, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों के शोषण समेत कई अन्य मुद्दों पर जनता का पक्ष रखेंगे।-कुंवर जपिंदर सिंह, याचिकाकर्तासुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका स्वीकार कर ली है। हमने अपनी याचिका में लॉकडाउन के दौरान फीस, ऑनलाइन क्लासेज समेत अन्य विषयों को शामिल किया है। प्राइवेट स्कूल अपनी बात कोर्ट के सामने रख रहे हैं। हमने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कोई स्टे नहीं मांगा था।-डीएस मान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीपीएसए

आगे पढ़ें

दोनों पक्षों पर सुनवाई के बाद होगा फैसला

[ad_2]

Source link

Next Post

Coronavirus in uttarakhand: क्वारंटीन अवधि पूरी होने के चंद घंटों बाद किशोरी की मौत, मचा हड़कंप

[ad_1] चंपावत के पाटी ब्लाक में क्वारंटीन में रह चुकी किशोरी की मंगलवार रात अचानक मौत हो गई। [ad_2] Source link

You May Like