सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नैनीसैंण में स्कूली बाल शोध मेला – केएस असवाल

Team PahadRaftar

स्कूली बाल शोध मेला”का “गरिमामय,आयोजन” संकुल नैनी सैन(कंडारा) कर्णप्रयाग में चार मई को समस्त विद्यालयों के एस एम सी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,और राजकीय इंटर कॉलेज नैनी सैन, विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि के रूप में डायट गोचर से प्राचार्य प्रतिनिधि श्री भगत कांड वाल के कर कमलों से कार्यक्रम का हुआ आगाज। साथ में प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष श्री दिगंबर सिंह नेगी,श्री त्रिलोक सिंह नेगी(बी आर सी),अध्यापक वर्ग से सर्व श्री सु शील राज , श्री शशिभूषण त्रिपाठी आदि और समस्त क्षेत्र के संभ्रांत महानुभाव लोगों की गरिमा मई उपस्थिति से संपूर्ण कार्य क्रम की भव्यता और भी बढ़ गई। विद्यालय परिवार के समस्त बच्चों की उत्कृष्ठ प्रस्तुतियां,समस्त जनता को देखने को मिली, अलग-अलग गांव से महिला वर्ग से भी हमारी संस्कृति, झूमेलो, चौफ ला, मां नंदा, सुनंदा की डोलियों वीका नृत्य भी समस्त दर्शको को खूब भाया। इसी क्रम में अध्यापक वर्ग से भी अपनी अपनी संगीत कला का प्रदर्शन सबको देखने को मिला, कार्यक्रम के साथ साथ अध्यापक वर्ग के प्रयासों से प्रदर्शनीया भी बड़ी सजीली देखने को मिली, जिसमें, हमारे पहाड़ की महिलाओं के पौराणिक, जेवरात,(हंसूली, धगुली, पौंछी, नथुली, बुलाक़, संगल, सियोनी, आदि इतियादी, रिगाल से निर्मित, टोकरी, कंडी, डालो ना, सु फ्फू, छाठना, और पहाड़ी अनाज, को दा, झंगोरा, चैंसा,….) दर्शको ने खूब खरीद दारी के साथ खूब सराहा। संबंधित मेहमानों के जल पान की प्रचार व्यवस्था की गई। विद्यालय, के बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां खूब अच्छी दी, तालिया भी खूब बटोरी। बच्चों के चहुमुखी विकास में इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। बच्चो, और अभिभावकों में एक उमंग और उत्साह के बीज बोए जाते है। समाज में कुछ नवीनता के अच्छे आयाम जुड़ते चले जाते हैं।

Next Post

केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, सीएम धामी सहित हजारों भक्तों ने किए बाबा के दर्शन - लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

केदारनाथ ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ शुक्रवार को वृष लग्न में प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रातः से ही शुरू हो गई थी। इस अवसर पर रावल भीमा शंकर लिंग, […]

You May Like