भगवान तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, उत्सव डोली पहुंची चोपता – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना हो गयी है तथा देर सांय भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों व देश – विदेश के श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया। भूतनाथ मन्दिर से डोली के कैलाश रवाना होने पर महिलाओं ने मांगल गीतों व भक्तों ने बाबा शंकर के उदघोषों से अगुआई। कल भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से रवाना होकर विभिन्न सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए धाम पहुंचेगी तथा भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें। बुधवार को भूतनाथ मन्दिर मक्कूमठ में ब्रह्म बेला पर विद्धान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये समपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटी देवी – देवताओं का आवाहन किया। ठीक 11 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने भूतनाथ मन्दिर की तीन परिक्रमा कर कैलाश के लिए रवाना हुई। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रों से अगुवाई की तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने खेत – खलिहानों में नृत्य कर पावजगपुडा गाँव पहुंची जहाँ पर परम्परानुसार अर्ध्य अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के चिलियाखोड़, पगेर, बनियाकुण्ड व चोपता यात्रा पडावो पर पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों व देश – विदेश के श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया! इस मौके पर डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, डा0 प्रमोद रावत,प्रधान विजयपाल नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी, अतुल मैठाणी, विजय भारत मैठाणी, विनोद मैठाणी, संजय मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, रमेश चन्द्र मैठाणी,जय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, सन्दीप रावत, चन्द्र मोहन बजवाल, महेन्द्र राणा, जीतपाल भण्डारी, हीरा सिंह , श्रीचंद रावत, दीपक सिंह,शिव सिंह नेगी, सहित विभिन्न गांवों के हजारों श्रद्धालु व हक – हकूकधारी मौजूद रहे।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नैनीसैंण में स्कूली बाल शोध मेला - केएस असवाल

स्कूली बाल शोध मेला”का “गरिमामय,आयोजन” संकुल नैनी सैन(कंडारा) कर्णप्रयाग में चार मई को समस्त विद्यालयों के एस एम सी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक,और राजकीय इंटर कॉलेज नैनी सैन, विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि के रूप में डायट गोचर से प्राचार्य प्रतिनिधि श्री भगत कांड वाल के कर कमलों से कार्यक्रम का […]

You May Like