गौचर के निकट ऋषिकेश कर्णप्रयाग राजमार्ग के खड्ड साइड में नगर पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा अलकनंदा नदी में कूड़ा करकट डाला जा रहा था जिला प्रशासन के निर्देशन पर राजस्व विभाग व लोनिवि द्वारा सयुक्त निरीक्षण करते हुए पाया कि
कूड़ा डम्पिंग स्थल पर वेस्ट के नदी में गिरने से नगर पालिका द्वारा निर्मित दीवार टूटी हुई है।
जिससे कूड़ा कचरा नदी में गिर रहा है और अलकनंदा नदी का जल दूषित हो रहा है। जमा कूड़ा कचरा गन्दगी व दुर्गंध फैला रहा है। इसके लिए प्रथम दृष्टाया अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका गौचर जिम्मेदार नजर आते हैं। उनके द्वारा कूड़ा निस्तारण का समुचित प्रबंध किये बिना कूड़ा कचरा सीधे नदी में फेंका जा रहा था जिससे उनका यह कृत्य गंदगी,दुर्गंध व संक्रमण फैलाना, जल को प्रदूषित करना तथा लोक न्यूसेंस के साथ-साथ वायु प्रदूषण से संबंधित अपराध भी है। विभिन्न अपराधों के लिए दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है।