जवाहर नवोदय विद्यालय में वृक्षारोपण के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जवाहर नवोदय विद्यालय में वृक्षारोपण के साथ पृथ्वी दिवस मनाया गया

पृथ्वी दिवस पर प्राचार्य आरआर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर पृथ्वी दिवस का शुभारंभ किया साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभाषण, नारे एवं गीत के माध्यम से पृथ्वी पर हो रहे प्रदूषण, वैश्विक तापन वृद्धि, बढ़ती आपदाओं को इंगित किया। वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार ने बढ़ती जनसंख्या और प्रदूषण पर अपने व्याख्यन प्रस्तुत किए। विज्ञान शिक्षक एमएस नेगी और श्रीमती रजनी ने वैज्ञानिक उपकरणों जैसे फ्रीज, कुलर, ऐसी इत्यादि के असामान्य उपयोग को बंद या कम करने पर जोर देते हुए संसाधनों के सही उपयोग पर बल दिया।
इस अवसर पर हिंमाग्शु सेन, फिरोज अहमद, सुमित यादव, दिनेश थापा, भारत भूषण, अजीत सिंह, श्रीमती हेमलता, श्रीमती पूर्णिमा राज, सुश्री छाया त्रिपाठी, श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, श्रीमती अनीता व श्रीमती अनीता राजावत उपस्थित रहे।

Next Post

भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में 18वर्षों बाद महायज्ञ व शिवपुराण कथा शुरू - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय के केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ तथा पावजगपुडा़ के सयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा का शुभारम्भ विद्वान आचार्यों […]

You May Like