स्वास्थ्य मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
संजय कुंवर जोशीमठ

आजादी के अमृत्व महोत्सव कार्यक्रम के तहत विकास खंड जोशीमठ के गांधी मैदान में आज बृहद स्वास्थ्य मेले का डिप्टी सीएमओ चमोली एम,एस,खाती सहित मुख्य अथिति नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले का सीमांत के सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया l स्वास्थ्य मेले में डिप्टी सीएमओ एम,एस,खाती ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग,आशा कार्यक्रम, दांत चिकित्सा, बाल रोग, नेत्र परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, आयुर्वेदिक, होम्योपेथिक, परिवार नियोजन,क्षय रोग, युवा कल्याण ओषधि आदि के स्टाल में सीमांत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा दी गई है।
वहीं मेले मे स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राज्य एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहित ग्रामीणों के अटल आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अथिति पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती,रोहिणी रावत, लक्ष्मण रावत,जगदीश सती, ललिता देवी आदि मौजूद रही,मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता प्रकाश पंवार ने किया।

Next Post

भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में 18 वर्ष बाद महायज्ञ का शुभारंभ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ तथा पावजगपुडा़ के सयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद आयोजित महायज्ञ का शुभारम्भ गणेशादि पंचाग पूजन व हरिद्रादि सर्वारम्भ […]

You May Like