सिरकोट गांव में ट्रांसफार्मर जलने से एक सप्ताह में लाइट गुल, ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर। ग्रामीणों द्वारा विभाग से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
दशोली ब्लाक के मायापुर सिरकोट गांव में कुछ दिन पहले आंधी – तूफान के बाद बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से लगभग चार दर्जन से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। जिसके चलते ग्रामीण अंधेरे में ही रात बिताने को मजबूर हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कोठियाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विभाग से इसकी शिकायत करने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
केदारघाटी का प्रसिद्ध जाख मेला नर पश्वा के धधकते अंगारों पर नृत्य करने के साथ हुआ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Fri Apr 15 , 2022