अच्छी खबर : विकासखंड स्तर पर होगा स्वास्थ्य मेला आयोजित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।
एसीएमओ ने बताया कि आजादी के अमृत्व महोत्सव कार्यक्रम के तहत 18 से 22 अप्रैल तक प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और अटल आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को विकास खंड दशोली के पुलिस मैदान गोपेश्वर में, 19 अप्रैल को जोशीमठ के गांधी मैदान व घाट के पुराने बस अड्डे पर, 20 अप्रैल को गैरसैंण के जीआईसी मैदान में व नारायणबगड अस्पताल में, 21 अप्रैल को थराली रामलीला मैदान में व देवाल के बस स्टेण्ड, 22 अप्रैल को कर्णप्रयाग के ट्रामा सेन्टर व पोखरी के मेला मैदान में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्य मेले मे जो व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उसके लिए आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी साथ में लाना होगा।
जिलाधिकारी ने एसीएमओ को स्थानीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा जिला पंचायतीराज विभाग,शिक्षा विभाग, महिला सशक्तीकरण एवं बालविकास, युवा कल्याण विभाग तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने को कहा गया। ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सकें।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक - पहाड़ रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मई माह में प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों के चलते गौचर में हेलीकाप्टर लैंडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं की जानी है। […]

You May Like