मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी ने जिला पंचायत की बैठक ली। जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने सम्मानित सदस्यों को योजनाओं की प्रगति तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि विवाद होने के कारण जिन सड़कों का कार्य रूका हुआ है उनको जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अविलंब शुरू किया जाए। इस दौरान सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, उद्यान, वन, उरेडा, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग से संबधित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गई।अध्यक्ष ने अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत के सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख, अपर मुख्य अधिकारी श्याम लाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।