केएस असवाल
गौचर : जल कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ वातावरण परिष्कार का हुआ शुभारंभ
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार चमोली के द्वारा यहां आयोजित चार दिवसीय 11 कुण्डीय महायज्ञ वातावरण परिष्कार कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।
रविवार को गायत्री परिवार द्वारा अलकनंदा नदी तट से नगर क्षेत्र में निकाली गई जलकलश यात्रा में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तत्पश्चात गौचर मेला मैदान के सांस्कृतिक मंच पर गायत्री महामंत्र के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी के. पी. दुवे ने कहा कि गायत्री परिवार उत्तराखंड उत्कृष्ट कार्य योजना के तहत उत्तराखंड में स्वावलंबन के अन्तर्गत पांच हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर समाज में फैल रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलायेगा। जिससे समाज निर्माण, स्वच्छ शरीर, स्वच्छ वातावरण निर्माण के साथ राष्ट्र एवं विश्व निर्माण में भागीदारी कर सकें।
इस मौके पर गढ़वाल जोन प्रभारी दिनेश चंद्र मैखुरी, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं जनपद चमोली के गम्भीर फर्स्वाण, नारायण सिंह चौधरी, माधवानंद थुवाल, गोपाल मालवीय, महेश तिवारी, गौरीशंकर सैनी, रामदेव, गणपत वैष्णव, रणजीत चौधरी, नरेन्द्र सिंह कठैत, गजपाल नेगी, पूरण सिंह बिष्ट, सुदामा बिष्ट, ऊषा चौधरी, रोशनी नेगी आदि मौजूद रहे।