चुतर्थ केदार रूद्रनाथ मंदिर में असमाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चुतर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहुंचाई गई क्षति

चमोली : चुतर्थ केदार के नाम से प्रसिद्ध भगवान रुद्रनाथ मंदिर को कुछ अराजकतत्वों अर्थात नास्तिक लोगों ने कुछ समय पूर्व मंदिर, पुजारी का आवास व वहाँ स्थित धर्मशाला को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। जिसके चलते केदारनाथ वन्य जीव की जाँच टीम मौके पर पहुंची है। इसकी सूचना केदारनाथ वन्यजीव प्रभार की टीम ने जिला प्रशासन को दे दी है।

इस प्रकार की घटना घटित होने फलस्वरूप ग्राम सभा बेमरू के पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह नेगी के अनुसार
“यह एक सोचनीय विषय है। साथ ही जांच का विषय भी है कि मंदिर के साथ इस तरह की तोड़फोड़ किसके द्वारा की गई है। अतः जिला प्रशासन से निवेदन है कि उचित कार्रवाई करके वास्तविक स्थिति और तथ्यों को अति शीघ्र उजागर करने का कष्ट करें।

Next Post

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और लेखक दीवान सिंह बजेली हुए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और लेखक दीवान सिंह बजेली हुए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित.. उत्तराखंड के लिए आज शनिवार दोहरी खुशी लेकर आया, जब आज पहाड़ की दो-दो प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हुआ है। प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और लेखक दीवान सिंह बजेली को संगीत […]

You May Like