हिमाचल प्रदेश : तीन दिवसीय इंडियन ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का समापन,उत्तराखंड के खाते में तीन ब्रॉन्ज मेडल
संजय कुंवर,शेती नाला,लाहौल हि,प्र,
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत लाहुल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में आयोजित तीन दिवसीय इंडियन नेशनल ओपन स्की एंड स्नो बोर्ड अल्पाइन चैम्पियनशिप का पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विधिवत रूप से समापन हुआ।
लाहुल की बर्फीली स्कीइंग ढलानों में पहली बार आयोजित इस स्कीइंग चैपियनशिप का विधिवत समापन। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ०राम लाल मारकंडा ने किया और विजेता एथलीटों को मेडल के साथ नगद पुरस्कार भी वितरण किए।
तीन दिनों तक चलने वाली इस स्कीइंग प्रतियोगिता में देश भर से आई 9 टीमों के करीब 215 स्कीयर ने अपनी प्रतिभा और हुनर का प्रदर्शन किया । प्रदेश सरकार और हिप्र विंटर गेम्स एसोसिएशन तथा स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के साथ मिलकर इस चैपियनशिप का आयोजन किया गया। आर्मी व आईटीबीपी सहित कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड सहित लाहुल- स्पीति की टीमों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।
वहीं इस नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैपियनशिप में 32 सदस्यीय उत्तराखंड की स्कीइंग टीम से खेलते हुए जोशीमठ के तीन एथलीट भारती भुजवान, प्रियांशु कवान, और प्रियांशी भट्ट ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया, विजेता खिलाड़ियों को पदक के साथ नगद पुरस्कार के रूप में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान वालों को क्रमश 15 हजार,10 हजार, और 5 हजार रूपए के डमी चैक भी सौंपे गए।वहीं छह स्वर्ण के साथ मेजबान हिमाचल प्रदेश पहले स्थान पर काबिज रहा । सेना की टीम तीन स्वर्ण के साथ दूसरे और आईटीबीपी व जम्मू कश्मीर की टीम दो – दो स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उत्तराखंड स्की टीम के प्रभारी संतोष कुंवर ने दूरभाष से बताया कि टीम आज शाम मनाली पहुंचेगी और बुद्धवार तक जोशीमठ पहुंचेगी। वहीं उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड ऐसोशिएशन के महासचिव प्रवीण शर्मा ने टीम उत्तराखंड के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए सभी पदक विजेता एथलीटों को बधाई और शुभकामनाएं भेजी है।