ऊखीमठ : सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र अर्पित राणा का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने परिजनों , जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व विद्यालय परिवार में खुशी छाई है। उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अर्पित राणा मूल रूप से विकासखण्ड ऊखीमठ के सीमान्त गाँव गडगू के रहने वाले है तथा उनके पिता यशवन्त राणा वर्तमान में जी आई सी परकण्डी में प्रवक्ता के पद पर तैनात है तथा माता प्रियंका राणा पोस्ट ग्रैजुएट के साथ क्षेत्र के निजी विद्यालयों में अपनी सेवा दे रही है। इस सफलता का श्रेय अर्पित राणा अपने माता – पिता व गुरुजनों को देते है। उनका कहना है कि सच्ची लगन व समर्पण भावना तथा लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अर्पित राणा की इस सफलता पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, श्रीमती आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, जयेष्ट प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, परकण्डी रीना बिष्ट. सरस्वती विद्या मन्दिर प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी, सरस्वती शिशु मन्दिर प्रधानाचार्य रधुनाथ सिंह नेगी, प्रधान बिक्रम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा, शिव प्रसाद सेमवाल,सरिता नेगी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुदीप राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष प्रियंका देवी, गणेश सेमवाल,लवीश राणा, मनोज राणा, राम सिंह राणा, सन्दीप भटट्, महिपाल नेगी, आनन्द सिंह नेगी, दलवीर सिंह नेगी, गोविन्द सिंह राणा, नरेन्द्र पंवार, अवतार राणा, धीरेन्द्र थपलियाल सहित परिजनों, जनप्रतिनिधियों. ग्रामीणों व विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है।